बाराबंकी : आपत्तिजनक पोस्ट से तनाव, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सफदरगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट करने काे लेकर क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि समय रहते पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया।

कस्बा में रहने वाले पुल्लू यादव पुत्र श्यामू यादव ने सोशल मीडिया पर पवित्र धार्मिक स्थल काबा से जुड़ी आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी। यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई और लोगों में नाराजगी फैलने लगी। प्रधान प्रतिनिधि नियाज अहमद ने मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि कस्बे में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए गए। पूरे इलाके में शांति का माहौल है।

संबंधित समाचार