UP : अखिलेश को नहीं मिली सड़क मार्ग से रामपुर जाने की अनुमति, सपाईयों को बैरियर पर पुलिस ने रोका

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के बुधवार को बरेली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचना था। मगर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें सड़क मार्ग से जाने की अनुमति नहीं दी। अखिलेश के एयरपोर्ट पर चेंज ओवर के चलते बड़ी तादाद में सपाई आसपास जुटने लगे। मगर सभी को पुलिस ने बैरियर पर रोक दिया। जिससे सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई।

आजम खां के जेल से छूटने के बाद पहली बार अखिलेश यादव का रामपुर जाना तय हुआ था। समावादी पार्टी ने पूर्व में जो कार्यक्रम जारी किया था उसके मुताबिक अखिलेश यादव अमौसी एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट और फिर यहां से सड़क मार्ग के जरिए रामपुर जाना निर्धारित था। 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल के बाद से जिला प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। बरेली आने की कोशिश करने वाले कई नेताओं को रास्ते में ही रोक दिया गया। 

सूत्रों की माने तो सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बरेली के रास्ते रामपुर दौरा पुलिस और प्रशासन के लिए मुश्किल पैदा करता दिखा, जिसके चलते सड़क मार्ग से अखिलेश को रामपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बरेली में उतरने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रामपुर जाना पड़ा।

अखिलेश के आने से कार्यकर्ताओं का एयरपोर्ट तक पहुंचने की संभावना पहले से थी। जिसके चलते प्रशासन ने अपनी तैयारी पहले ही कर ली थी। बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट की तरफ सुबह 10 बजे के बाद कूच करना शुरू किया। मगर पुलिस ने बैरियर पर सभी को रोक दिया। जिससे सपा कार्यकर्ताओं में नराजागी थी। हालांकि बाद में पांच लोगों को अखिलेश यादव से मिलने के लिए भेजा गया। जिसमें सपा सांसद नीरज मौर्य, विधायक शहजिल इस्लाम, विधायक अताउर रहमान, जिलाध्यक्ष शिवरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी शामिल रहे।

संबंधित समाचार