बलरामपुर: गर्भवती पंचायत सहायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप
बलरामपुर, अमृत विचार। धर्मपुर गांव की पंचायत सहायक पुष्पा वर्मा (28) पत्नी सुभाष वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि वह चार माह की गर्भवती थी। बुधवार सुबह मायके वालों को सूचना मिली कि पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उसका शव कमरे की फर्श पर पड़ा मिला।
मृतका के बाबा हरिशंकर, निवासी शिवपुर महंत (श्रीदत्तगंज), ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति सुभाष वर्मा आए दिन पुष्पा को प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि पुष्पा की शादी 16 वर्ष पहले हुई थी और छह वर्षीय बेटी प्रिया है।मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है।
