Bareilly : अखिलेश से मिलकर सपा के वरिष्ठ नेताओं शहर के बवाल पर की चर्चा
बरेली, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पार्टी नेताओं की अखिलेश से करीब 20 मिनट तक शहर में हुए बवाल और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
अखिलेश ने मुलाकात के दौरान पिता मुलायम सिंह यादव के समय के वरिष्ठ नेताओं में इस्लाम साबिर और महिपाल सिंह को अपने अगल-बगल बैठाया। इससे माना जा रहा है कि अखिलेश ने पार्टी के अन्य नेताओं को वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देने के लिए संदेश दिया है। बाद में अखिलेश प्राइवेट वायुयान में सांसद नीरज मौर्य को अपने साथ लखनऊ ले गए।
अखिलेश बोले- जल्द फिर बरेली आऊंगा
सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने के लिए कार्यकर्ता बहुत बेताब रहे। एयरपोर्ट के अंदर टर्मिनल के मुख्य गेट तक पहुंच गए। टर्मिनल के अंदर अखिलेश यादव हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे, तभी बाहर से जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य ने जोर से आवाज लगाई। इस पर अखिलेश मुड़े और कुछ सेकेंड के लिए गेट से बाहर आकर कार्यकर्ताओं से कुछ कहा और चले गए। अशोक यादव के अनुसार अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बरेली जल्द आऊंगा। इस दौरान द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, बृजेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
