Bareilly : रबड़ फैक्ट्री केस में सुनवाई टली, दोबारा नोटिस जारी
विधि संवाददाता, बरेली। रबड़ फैक्ट्री की 13 सौ एकड़ भूमि पर कब्जा लेने के लिए प्रशासन ने सिविल कोर्ट में कैंसिलेशन डीड वाद दायर किया है, जिसमें बुधवार को रबड़ फैक्ट्री की ओर से कोई अदालत में हाजिर नहीं हुआ।
कोर्ट ने दोबारा नोटिस भेजकर सुनवाई को 6 नवम्बर की तिथि नियत की है। इसके अलावा जिला जज ने इस मुकदमे को सिविल जज जूनियर डिवीजन हवाली कोर्ट से सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी प्रथम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। ज्ञात हो कि सरकार ने 55 वर्ष पूर्व जमीन फैक्ट्री को लीज पर दी थी। वर्ष 1999 से फैक्ट्री बंद हो गयी थी।
