सुलतानपुर चिकित्सक हत्याकांडः आरोपी ड्राइवर दीपक सिंह के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गिरफ्तारी वारंट के बावजूद कोर्ट में पेश न होने पर अदालत सख्त

सुलतानपुर, अमृत विचार। संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपी ड्राइवर दीपक सिंह की गैरहाजिरी पर अदालत ने सख्त रुख अपनाया है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद गुरुवार को वह अदालत में पेश नहीं हुआ। 

वादिनी निशा तिवारी की ओर से अधिवक्ता संतोष पांडेय ने आरोपी की अनुपस्थिति पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कोर्ट से कुर्की नोटिस जारी करने की मांग की। मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) संतोष कुमार ने आरोपी दीपक सिंह के विरुद्ध कुर्की नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 10 अक्टूबर नियत की है।

गौरतलब है कि 23 सितंबर 2023 को कोतवाली नगर क्षेत्र के नरायनपुर में संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह, उनके पिता जगदीश नारायण सिंह (जिनकी विचारण के दौरान मृत्यु हो चुकी है) और ड्राइवर दीपक सिंह के खिलाफ हत्या, षड़îंत्र और दहशत फैलाने जैसे गंभीर आरोप तय किए गए हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज