चार गुना पागलपन के साथ वापसी करेगी कल्ट कॉमेडी 'MASTI 4...पोस्टर रिलीज इस दिन सिनेमाघरों में आएगी नजर  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। मिलाप मिलन ज़वेरी लिखित और उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'मस्ती 4' का रंगीन पोस्टर रिलीज हो गया है। कल्ट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी 'मस्ती' एक बार फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में वापसी कर रहा है और वो भी चार गुना पागलपन के साथ। मिलाप मिलन ज़वेरी लिखित और उनके निर्देशन में बनी 'मस्ती 4' (मस्ती 4) का चमकदार पोस्टर, फिल्म के निर्माता वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। 

फिलहाल पोस्टर को देखते ही दर्शकों के दिलो-दिमाग में पहली मस्ती की यादें ताज़ा हो गई हैं, जो शरारतों, हंसी-ठहाकों, दोस्ती और सितारों की मस्ती से भरपूर थी। एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, यानी अमर, मीत और प्रेम 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) में अपनी चार गुना ज़्यादा मस्ती के वादे के साथ लौटे हैं। 

'मस्ती 4' (मस्तiii 4) 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने मिलकर पेश किया है, जिसमें मराठी इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स भी साझेदार हैं।इस फिल्म के निर्माता ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शन्स), सह-निर्माता इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया (मराठी इंटरनेशनल) हैं।

ये भी पढ़े : 

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार... आखिरी लम्हों में उमड़ी भीड़, भरे मन से परिवार ने किया विदा

संबंधित समाचार