भारतीय रेलवे... 2030 तक गेट-मुक्त हो जाएगा,  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केरल के 35 रेलवे स्टेशनों का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोच्चि। देश में रेलवे नेटवर्क के बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण के तहत 2030 तक भारत के सभी रेलवे फाटकों को हटा दिया जाएगा। केंद्रीय मत्स्य पालन और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि नई पीढ़ी की ट्रेनों और उन्नत बुनियादी ढांचे के आने से, सभी लेवल क्रॉसिंग को अंडरब्रिज या ओवरब्रिज से बदल दिया जाएगा, जिससे सुगम और सुरक्षित रेल परिवहन सुनिश्चित होगा। 

भारत में परिवहन क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे बदलाव के तहत, जल्द ही देश भर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और अधिक वंदे भारत और हाई-स्पीड ट्रेनें शुरू की जाएंगी। जॉर्ज कुरियन ने गुरुवार को चंगनास्सेरी में तिरुवनंतपुरम-कन्नूर जन शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि भविष्य में, जनता की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लंबी दूरी की और एक्सप्रेस ट्रेनें और अधिक स्टेशनों पर रुकेंगी। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केरल के 35 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है और उनके आधुनिकीकरण के लिए 2,500 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सभी स्टेशनों को अंततः अमृत भारत मानकों के अनुरूप उन्नत किया जाएगा। मंत्री ने सड़कों और रेलवे को राष्ट्रीय प्रगति के दो स्तंभ बताया। 

उन्होंने यह भी घोषणा की कि चंगनास्सेरी स्टेशन को प्रस्तावित सबरी और पुनालुर रेलवे लाइनों से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास के नए रास्ते खुलेंगे, क्योंकि हाल के वर्षों में इस स्टेशन पर यात्री यातायात और राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 

संबंधित समाचार