बाराबंकी : जंगली जानवर ने एक और बछड़े को बनाया निवाला, कांबिंग जारी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले जहां रालभारी गांव में गाय के बछड़े को जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया था, वहीं दूसरे दिन करीब दो किलोमीटर दूर बीबीपुर गांव में फिर से एक बछड़े पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
क्षेत्र में जंगली जानवर की सक्रियता के चलते लगातार दो दिनों से हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बीबीपुर निवासी बाबादीन पुत्र विद्यासागर का घर से कुछ दूरी पर बैठका है। परिजनों ने बताया कि धान की कटाई के कारण वह देर रात तक खेतों में रहते हैं।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे उन्होंने गाय और बछड़े को दूध लगाकर सुरक्षित बांध दिया था। जब वह लोग रात में लौटे तो सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह जब गाय को चारा देने पहुंचे तो बछड़ा लहूलुहान और मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के जंगलों की तलाश शुरू की।
विभागीय टीम ने पदचिह्नों के आधार पर बताया कि यह किसी कुत्ता प्रजाति के जंगली जानवर का हमला प्रतीत होता है, जिसके पंजे नुकीले हैं। वन क्षेत्राधिकारी पी.के. सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है और आसपास के जंगलों को खंगाला जा रहा है।
नुकीले पदचिह्नों से यह स्पष्ट है कि यह कुत्ता प्रजाति का कोई हिंसक जंगली जानवर है। उधर लगातार हो रहे हमलों से क्षेत्र के ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग अब अपने बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।
