बाराबंकी : शिक्षकों ने चलाया काली पट्टी पहनकर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान
बाराबंकी, अमृत विचार। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय के आह्वान पर बाराबंकी में शिक्षकों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा अनिवार्यता आदेश के विरोध में काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया।
संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से लाखों शिक्षकों का भविष्य असुरक्षित हो गया है। उन्होंने सरकार से इस आदेश को मानवीय आधार पर वापस लेने और शिक्षा अधिकार नियमावली में आवश्यक संशोधन करने की मांग की।
इस अवसर पर विकास खण्ड फतेहपुर के बीआरसी कार्यालय परिसर में फतेहपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने एकजुट होकर विरोध जताया और हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इस दौरान जनपदीय उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, संगठन मंत्री अनवार, जिला मीडिया प्रभारी जय कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
