UP : करोड़ों की ठगी मामले में दिल्ली पहुंची संभल पुलिस...मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब गायब
संभल, अमृत विचार। प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब व अन्य लोगों द्वारा निवेशकों से करोड़ों की ठगी के मामले संभल के रायसत्ती थाने पर 33 मुकदमें दर्ज हो जाने के बाद संभल पुलिस बुधवार को आरोपी जावेद हबीब के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। लेकिन वहां न तो जावेद हबीब मिले और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जावेद हबीब पूछताछ से बच रहे हैं और सहयोग नहीं कर रहे। अगर वह आगे भी पुलिस का सहयोग नहीं करते हैं तो पुलिस को अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी कराना पड़ेगा। बुधवार को थाना रायसत्ती पुलिस टीम ने साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित जावेद हबीब के आवास ए 292 फर्स्ट फ्लोर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पर दबिश दी। वहां न जावेद हबीब थे और न ही परिवार का कोई अन्य सदस्य। निवेशकों का आरोप है कि जावेद हबीब, उनके बेटे ओनस हबीब और संभल निवासी सैफुल ने एफएलसी फॉलिकल कंपनी के नाम से सैकड़ों लोगों से 7 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।
एसपी के अनुसार अब तक 33 पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है, जबकि करीब 150 लोग ठगी का शिकार हुए हैं। एसपी ने बताया कि जावेद हबीब को 12 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और अपने वकील के माध्यम से केवल औपचारिक सूचना भेजी। एसपी ने कहा कि जावेद हबीब ने सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
