बरेली : दिवाली फीकी...मानदेय न मिलने से सीएमओ के सामने बिलख पड़े कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जिले में एनएचएम के तहत कार्यरत 14 सौ कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला मानदेय

बरेली, अमृत विचार: इस बार स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों की दिवाली फीकी होने की संभावना है। करीब 14 सौ संविदा कर्मचारियों को बीते दो माह से मानदेय नहीं मिला है, कर्मचारियों में भारी रोष है। शुक्रवार को कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय में कुछ महिला कर्मचारी सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के सामने आर्थिक पीड़ा होने की बात कहकर बिलख पड़ीं। इस पर सीएमओ ने कर्मचारियों के सामने ही एनएचएम के प्रदेश प्रभारी से फोन पर बात कर जल्द वेतन जारी करने को कहा।

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिला इकाई जिला महामंत्री अविनाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मचारी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि विभाग में एनएचएम के तहत डॉक्टर, नर्सिंग, पैरा मेडिकल समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनका अगस्त और सितंबर का मानदेय अब तक नहीं आया जिससे कर्मचारी काफी परेशान हैं। सीएमओ ने दो दिन में वेतन जारी कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अश्विनी गौतम, कुलदीप कुमार बंटी, शिवम सक्सेना, अल्वी, दीप्ति, सपना, मोनिका, निधि, मधु, सत्येंद्र यादव व शशांक भारद्वाज समेत अन्य मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार