Varanasi: दिवाली पर पटाखों की चिंगारी से दो स्थानों पर लगी आग, घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं दमकल गाड़ियां, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। वाराणसी में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी इलाके में बुधवार रात दो स्थानों पर भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आईं। संकरी गलियों के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए कंधे पर पानी के पाइप लेकर और अग्निशमन मोटरसाइकिल का उपयोग करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार, पहली आग जंगमबाड़ी गली में राय चौधरी के मकान में लगी। दूसरी आग बड़ा महादेव क्षेत्र में एक चार मंजिला मकान के ऊपरी तल पर लगी, जहां गोदाम होने की बात सामने आई है। दोनों ही स्थानों पर आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है। 

अग्निशमन विभाग के अनुसार, संकरी गलियों के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पहले मकान में आठ लोग रहते थे, जहां फर्नीचर, कपड़े और प्लास्टिक के सामान ने आग पकड़ ली थी। दूसरी घटना बड़ा महादेव क्षेत्र में चार मंजिला इमारत के गोदाम में हुई, जहां गत्ते के सामान रखे थे। आग की वजह से आसपास के मकानों के लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़े :  

Govardhan Puja: CM योगी ने की गोवर्धन पूजा...प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गायों को खिलाया गुड़ चना

 

संबंधित समाचार