बहराइच में महिला पर बाघ का हमला: सिर व गर्दन मे घाव, चीख पुकार से ग्रामीणों ने दौड़ाया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में स्थित धर्मापुर रेंज में शुक्रवार की सुबह घर के बाहर खड़ी महिला पर बाघ में हमला कर दिया। चीख सुनकर आस पास के लोग लाठी डंडे लेकर हांका लगाते दौड़े जिसके बाद बाघ महिला को छोड़ खेतों में चला गया। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में स्थित हरखापुर ग्राम के मजरा त्रिमुहनी में शुक्रवार सुबह घर के बाहर काम कर रही महिला आयशा बानो उर्फ कुरेशा बानो के ऊपर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। 

हमले में उसके सिर व गर्दन मे घाव हो गया ग्रामीणों के दौड़ने पर जानवर उन्हें छोड़ खेतों में भाग गया। ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रधान हरखापुर नबी अहमद ने बताया कि वन विभाग के धर्मापुर रेंज को सूचना दी गई है । बाघ की मौजूदगी से लोगों में भय का माहौल है। 

ये भी पढ़े :
राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम से जुड़ेंगे गांव और शहर, अतिथियों को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र

संबंधित समाचार