Bareilly: बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में आज से नो रूम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। छठ पूजा के बाद अब घर से लौटने वालों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ेगी। 29 अक्टूबर से गोरखपुर, वाराणसी, पटना और प्रयागराज से आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन चुकी है। रेलवे के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नवंबर के पहले सप्ताह तक सीटों की उपलब्धता समाप्त हो गई है।

रेलवे के अनुसार छठ पूजा मंगलवार को समाप्त होने से यात्रियों की वापसी शुरू हो गई है। नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं है। स्पेशल ट्रेन 04015 (गोरखपुर-आनंद विहार) में एसी कोचों में नो रूम और स्लीपर में लंबी वेटिंग है। चंपारण एक्सप्रेस (14009) और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05283) में भी यही स्थिति है। अमरनाथ एक्सप्रेस (15653), संपर्क क्रांति और सत्याग्रह एक्सप्रेस में आरक्षण नहीं मिल रहा। वहीं पटना से चलने वाली हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13005) में भी 5 नवंबर तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है। स्लीपर से लेकर वातानुकूलित कोच तक सभी आरक्षित डिब्बे फुल हैं। हिमगिरी एक्सप्रेस में भी यही स्थिति बनी हुई है।

पूर्वांचल और बिहार के बड़े हिस्सों से दिल्ली, अमृतसर, लुधियाना, सहारनपुर, अंबाला और देहरादून जैसे शहरों में कामकाजी लोग छठ मनाने घर गए थे। अब त्योहार समाप्त होने के साथ ही वापसी की भीड़ से रेलवे के सभी जोन अलर्ट हो गए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच भी लगाए जा सकते हैं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज