मुरादाबाद : गोलीबारी से दहशत, घर में घुसकर की मारपीट और फायरिंग, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

डबल फाटक में बुधवार देर रात की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर के डबल फाटक इलाके में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ हमलावरों ने एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग कर दी। घटना में दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि डबल फाटक निवासी वासुदेव के परिवार का कुछ दिन पहले राहुल सागर नामक युवक से विवाद हुआ था। बताया गया कि उस समय मोहल्ले के लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हो गया था, लेकिन बुधवार की देर रात को राहुल सागर अपने तीन-चार साथियों के साथ बाइकों पर सवार होकर पहुंच गया। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसकर बुजुर्गों के साथ बदसलूकी, पुरुष सदस्यों एवं महिलाओं से अभद्रता की।

एसपी सिटी ने बताया कि राहुल विश्वास और तुषार ने फायरिंग की थी। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। इसमें झगड़े के दौरान वहां खड़े राजेंद्र नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि वासुदेव पक्ष की ओर से मिली तहरीर में राहुल विश्वास और तुषार समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है,जबकि पांच अभी फरार हैं। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। घायल युवक वासुदेव ने बताया कि हम लोग घर पर बैठे थे, तभी अचानक चार-पांच लोग आ गए। तोड़फोड़ की, मारपीट की और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही सब इधर-उधर भागने लगे।

डबल फाटक क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़े में फायरिंग हुई है। तीन लोग घायल हैं, जिनमें एक को गोली लगी है। आठ अभियुक्तों में से तीन गिरफ्तार कर लिए गए हैं, बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। - कुमार रणविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज