आगरा में दुष्कर्म का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, शोध छात्रा को शादी का झांसा देकर दो साल तक किया रेप
आगरा। शोध छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी प्रोफेसर डॉक्टर गौतम जैसवार को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। शुक्रवार सुबह को थाना न्यू आगरा की पुलिस ने प्रयागराज से एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया था। प्रोफेसर गौतम जैसवार दुष्कर्म के केस में स्टे लेने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रोफेसर गौतम जैसवार पर आरोप है कि शोध छात्रा को शादी का झांसा दिया और दो साल तक दुष्कर्म किया। छात्रा ने थाना न्यू आगरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद 26 अक्टूबर को केस दर्ज हुआ था। शोध छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित बेसिक साइंस के रसायन विभाग से जुड़ा है।
छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर गौतम जैसवार ने पहले शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। आरोपी प्रोफेसर खुजराहों होटल में ले गया वहां भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोप ये भी है कि छात्रा के साथ कई बार मारपीट भी की गई थी और कैरियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई। साक्ष्य मिटाने के लिए छात्रा का मोबाइल भी तोड़ने की कोशिश की गई।
मामले ने तूल पकड़ लिया तो विश्वविधालय प्रशासन ने एक कमेटी बनाई और और जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया था। छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में कई छात्र संगठनों ने नाराजगी जताई थी और आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
