बाराबंकी : 3.53 लाख वर्गफीट भूमि पर चला बुलडोजर, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अवैध प्लाटिंग और बिना मानचित्र, ले-आउट स्वीकृति के निर्माण के खिलाफ प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उप जिलाधिकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को ग्राम फत्तेपुर, परगना व तहसील नवाबगंज क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया।

जानकारी के अनुसार नियत समयावधि में प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण स्वयं हटाने का अवसर दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन न करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लगभग 3.534 लाख वर्गफीट भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण व प्लॉटिंग को हटवा दिया।

अभियान में शामिल भूमि गाटा संख्या 325, 335, 371, 384, 246, 242, 412, 303, 243, 405, 213, 215, 216, 218, 513, 336, 214 व 216 आदि पर बिना स्वीकृत मानचित्र के प्लॉटिंग की जा रही थी। इनमें ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट सहित कई निजी व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण शामिल थे। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज