चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुंजी किलकारी... महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बिहार के समस्तीपुर निवासी छोटू गर्भवती पत्नी हीरा देवी और परिवार के साथ 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से लालगढ़ से समस्तीपुर जा रहा था। 30 अक्टूबर को देर रात ट्रेन लखनऊ पहुंचने से पहले हीरा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन किया। 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के निर्देशन में आपातकालीन चिकित्सा टीम, महिला आरपीएफ कर्मी और चिकित्सालय की टीम को सतर्क कर दिया गया। ट्रेन के चारबाग स्टेशन पहुंचने पर हीरा की प्राथमिक जांच शुरू की गई, 108 एम्बुलेंस भी बुला ली गई। डॉक्टरों ने स्टेशन पर ही सुरक्षित डिलीवरी करा दी। हीरा ने एक बेटे व एक बेटी को जन्म दिया। जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। परिवार ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से रवाना कर दिया गया।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज