Bareilly: चौबारी मेला पर शहर में तीन दिन रहेगा रूट डायवर्जन, तीन से पांच नवंबर तक यातायात प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले चौबारी मेले को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। शहर में तीन दिन के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन 3 नवंबर की सुबह 8 बजे से 5 नवंबर की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। मेले के आसपास वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और सड़कों पर जाम की समस्या से बचने के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि इस दौरान भारी वाहन और रोडवेज बसें सीधे मेले के मुख्य क्षेत्र में नहीं जा पाएंगी। बदायूं से बरेली आने वाले वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी और बड़ा बाईपास होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं बदायूं की ओर जाने वाले वाहन लखनऊ, शाहजहांपुर और पीलीभीत मार्ग से दातागंज और फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़ा बाईपास से अपने गंतव्य तक जाएंगे। 

दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर की ओर से आने वाले वाहन झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज और देवचरा चौराहा होते हुए बदायूं की तरफ जाएंगे। लखनऊ और शाहजहांपुर की ओर जाने वाले वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाईपास, विलयधाम, बिलवा और झुमका तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। पीलीभीत और नैनीताल से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज और देवचरा चौराहा होकर बदायूं पहुंचेंगे।

मेले के मुख्य स्थल रामगंगा चौबारी के पास देवचरा, चौपुला और बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन या रोडवेज बस प्रवेश नहीं करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों, यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि 3 से 5 नवंबर तक बरेली-बदायूं रोड का इस्तेमाल न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

संबंधित समाचार