UP: मेहंदी में प्रेमी का नाम देख बौखलाया बाप...बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी 17 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी, तभी पिता ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान उसकी नजर बेटी के हाथ पर लगी मेहंदी पर लिखे नाम “अरमान” और दिल के निशान पर पड़ी, जिसके बाद वह आपा खो बैठा।

आरोप है कि पिता ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और लाठी से वार करते-करते उसकी मौत हो गई। घर में चीख-पुकार सुनकर बहू अंदर पहुंची तो बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी। उसी समय आरोपी पिता ने बहू से कहा-“हां, मैंने बेटी को मार दिया है, सबको बता दूंगा कि मैंने ही मारा है।” इतना कहकर वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुतनेरा गांव निवासी नूर मोहम्मद अपने बेटे कुर्बान, बहू सलमा और बेटी रूबी के साथ रहता था। मंगलवार की सुबह बेटा काम पर चला गया और बहू कपड़े धोने बाहर निकली हुई थी।

 इसी दौरान घर में अकेली रूबी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी। जब पिता अचानक घर आए और बेटी को फोन पर बात करते देखा तो उन्होंने उसे टोका, मगर उसने बात बंद नहीं की। इससे नूर मोहम्मद आगबबूला हो गया और उसने लाठी उठाकर बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बहू सलमा ने बताया कि उसने शोर सुनकर अंदर जाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पिता तब तक वार करता रहा, जब तक रूबी की सांसें थम नहीं गईं। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका रूबी का अपने ही गांव के युवक अरमान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपने हाथ पर मेहंदी से दिल बनाकर उस पर “अरमान” का नाम लिखा था। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में काम करता है।

परिवार के लोगों ने बताया कि रूबी का रिश्ता उसी युवक से तय भी किया गया था, लेकिन पिता उस रिश्ते से खुश नहीं थे। रूबी ने परिवार वालों से कहा था कि वह किसी और से शादी नहीं करेगी। यह बात पिता को नागवार गुजरी। पुलिस को मृतका के पास दो मोबाइल फोन मिले हैं। इसी बात को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पिता नूर मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार