लखनऊ : पति का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र लगा बीमा के 25 लाख हड़पने वाला दंपति गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : पति की मौत के जाली मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर अवीवा लाइफ इंश्योरेंस को 25 लाख की चपत लगाने वाले बंटी-बब्ली को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से रायबरेली के रातापुर निवासी आरोपी रवि शंकर व केश कुमारी जानकीपुरम सेक्टर-एफ के रहने वाले हैं। पुलिस ने दंपति को जेल भेज दिया है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि 9 अक्टूबर को शाहनजफ रोड स्थित अवीवा इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव संदीप मधुकर ने दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पीड़ित संदीप ने अपनी तहरीर में बताया था कि रविशंकर ने 5 दिसंबर 2012 को 25 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी ली थी। 21 अप्रैल 2023 को पॉलिसी धारक की पत्नी केश कुमारी ने 9 अप्रैल को पति के निधन के पेपर देते हुए बीमा राशि लेने के लिए आवेदन किया। बीमा कंपनी ने पेपर देखने के बाद 25 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। कंपनी ने आंतरिक जांच की तो पता चला कि रविशंकर जिंदा हैं।

इसकी पुष्टि तब हुई जब रविशंकर ने बंधन लाइफ इंश्योरेंस में एक नई पॉलिसी के लिए आवेदन किया था। छानबीन में पता चला कि केश कुमारी ने पति रविशंकर के मृत्यु के जाली पेपर लगाकर बीमा कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। संदीप मधुकर ने कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

यह भी पढ़ें : गुरु नानक देव के उपदेश आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत: CM योगी

संबंधित समाचार