जिए भी साथ, मरे भी साथ… : पत्नी की मौत का गम नहीं सह सका युवक, कुछ घंटों बाद टूटी सांस, एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

तिलोई, अमेठी, अमृत विचार : जायस कस्बे में एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। अब मोहल्ले में एक साथ पति-पत्नी की अर्थी उठने की तैयारी है। परिवार और पूरे इलाके में गहरा शोक व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, जायस के मोहल्ला निखई निवासी ज्योति (20), जो आठ माह की गर्भवती थीं, को मंगलवार दोपहर अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल असईदापुर, गौरीगंज लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही ज्योति की सांसें थम गईं। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति आकाश (22) बुरी तरह टूट गए। परिजनों के मुताबिक, रातभर वह सदमे में रहे और बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई।

आकाश नगर की एक दुकान पर काम करते थे और पिछले साल ही उनका विवाह ज्योति से हुआ था। घर में मातम पसरा हुआ है। मां तारावती और पिता सत्य प्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोगों की आंखें भी नम हैं। जायस में आज पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठेगी, और इस दृश्य को सोचकर ही लोगों के दिल भर आ रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है — “सच्चा प्यार कभी नहीं मरता, वो साथ-साथ चला गया…”।

यह भी पढ़ें : बीसीबी ने निगार सुल्ताना पर लगे शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को बताया 'निराधार'

संबंधित समाचार