देवीपाटन मंदिर में CM योगी ने की मां पाटेश्वरी की आराधना, गायों को खिलाया चना और गुड़
बलरामपुर अमृत विचार। आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां पाटेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में जाकर गायों को गुड़ और चना खिलाकर गौसेवा भी की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में व्यवस्था, स्वच्छता एवं भक्तों की सुविधा से संबंधित प्रबंधों का भी अवलोकन किया और संत समाज से संवाद किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवीपाटन धाम प्रदेश की आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यहां से समाज में सद्भाव, सेवा और सनातन संस्कृति के प्रति आस्था का संदेश प्रसारित होता है। मुख्यमंत्री के आगमन से मंदिर परिसर में भक्तों में अपार हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथलेश नाथ योगी सहित संत समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
