राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में चमकी आगरा की भावना, 100 मीटर दौड़ में हासिल किया पहला स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग स्थित एनआर स्टेडियम में सोमवार को ईसाबेला थाबर्न स्कूल की देखरेख में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ में जीएसएस आगरा की भावना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने तेज रफ्तार और बेहतरीन फिनिश के दम पर सभी प्रतिभागियों को पछाड़ दिया। दौड़ में पीजी हरिद्वार की एन. अपूर्वा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रनर-अप बनीं, जबकि पीजीडी टिहरी की प्रज्ञा शंकर तीसरे और पीजी हरिद्वार की अनुष्का चौथे स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एन. पी. सिंह ने खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की। इसके अलावा गोपीनाथ कॉलेज के आलोक मिश्र, अग्रसेन इंटर कॉलेज के डॉ. लाल प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार