यूनिटी क्रिकेट अकादमी और एमपीसीए की धमाकेदार जीत... सैयद अकबर रिजवी और मोहम्मद रिज़वान ने जड़े शतक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार का दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा। यूनिटी क्रिकेट अकादमी और मल्टी फैसीलिटी प्रोफेशनल अकादमी (एमपीसीए) ने अपने-अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतकर अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

केबीआर ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सैयद मोहम्मद अकबर रिजवी की तूफानी शतकीय पारी और सैयद अरमान रज़ा की घातक गेंदबाजी की बदौलत यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को 160 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन बनाए। इसमें सैयद मोहम्मद अकबर रिजवी ने 134 रन (102 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का), आशीष यादव 23 और अम्बुज 26 रन बनाए। एलसीए की ओर से आयुष मिश्रा और अनीश चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एलसीए की टीम 24.1 ओवर में मात्र 106 रन पर ढेर हो गई। यूनिटी की ओर से प्रिंस ने 4 और सैयद अरमान रज़ा ने मात्र 3 रन देकर 4-4 विकेट झटके।

सूर्या ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में एमपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने शानदार 123 रन (91 गेंद, 11 चौके, 6 छक्के) की पारी खेली। साथ ही, अब्दुल अतफ खान ने 67 रन की अहम पारी खेली। गुरुकुल अकादमी की टीम जवाब में 31.2 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। एमपीसीए की ओर से रघुवेन्द्र कन्नौजिया और उमाकांत ने 3-3, पौरष मिश्रा ने 2 विकेट लिए।

अन्य मुकाबलों में नेशनल यंगेस्टर के आकाश सिंह की 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने फ्रेंड्स क्लब को 85 रन से हराया। वहीं, गुरुकुल अकादमी ने देवराज बघेल की 70 रन की पारी की बदौलत तारीक क्लब को 115 रन से मात दी।

संबंधित समाचार