जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गो तस्कर, कब्जे से हथियार-गोली बारुद बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक शातिर गो तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार एवं गोली बारुद बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने गुरुवार को बताया कि बीती देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिला कि बिना नंबर की एक कार गभिरन की तरफ से मरहट पुलिया की तरफ आ रही है। 

पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रोकने का प्रयास किया मगर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की आत्मरक्षा जवाबी कार्यवाही में बदमाश रोहित यादव गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकला। 

घायल गो-तस्कर को ईलाज के लियेसीएचसी खुटहन भेजा गया। जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश रोहित यादव के विरुद्ध गोरखपुर, गोंडा, कबीर नगर, बाराबंकी, देवरिया, कानपुर नगर और जौनपुर में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार

संबंधित समाचार