Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 19, शिनाख्त के लिए DNA का सहारा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के कई वाहनों के एक दूसरे से टकराने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के आठ बसों और तीन अन्य वाहनों के एक दूसरे से टकराने के बाद लगी आग में झुलसने से 13 लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उक्त हादसे में आठ बसों एवं तीन कारों की भिड़ंत के बाद आग लग जाने से गंभीर रूप से घायल हुए 90 से अधिक यात्रियों में से 19 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लाए गए शवों एवं मानव अवशेषों में से चार की पहचान हो जाने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अवशेषों में 10 मृतकों के सिर, दो के धड़ एवं एक का पूरा शव मिला है। अवशेषों के पोस्टमार्टम से पता चला कि वे दो अलग-अलग व्यक्तियों के है।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में करीब 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें से ज्यादातर चिकित्सीय इलाज के बाद घर लौट गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल सिर्फ छह घायल व्यक्ति अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज हो रहा है।’’ यह हादसा मंगलवार को हुआ था जब एक्सप्रेसवे पर आठ बसें और दो छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि कई शव बुरी तरह जल गए थे, जिससे देखकर पहचान करना मुश्किल हो गया था और डीएनए जांच की जरूरत पड़ी। 

संबंधित समाचार