OTS में लापरवाही पर दो लिपिक निलंबित: सही जानकारी नहीं देने का आरोप, उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार : सरकार की बिजली बिल राहत (ओटीएस) योजना के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट को लेकर गुमराह करने के आरोप में दो लिपिकों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। दोनों कर्मचारी कलेक्शन काउंटर पर तैनात थे। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद की गई है।
सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधीक्षण अभियंता (कॉमर्शियल) मुकेश त्यागी ने ठाकुरगंज कलेक्शन काउंटर पर तैनात कार्यकारी सहायक लिपिक अनूप कुमार सिंह और चौक कलेक्शन काउंटर पर तैनात लिपिक नीरज चंद्रा को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों लिपिकों पर आरोप है कि वे सरकार की बिजली बिल राहत योजना के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं को मिलने वाली 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत छूट की सही जानकारी नहीं दे रहे थे।
आरोप है कि इसके बजाय उपभोक्ताओं को केवल 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान बताया जा रहा था। इसके साथ ही योजना में बिजली चोरी के जुर्माने पर 50 प्रतिशत छूट का भी प्रावधान है, जिसकी जानकारी भी उपभोक्ताओं को सही ढंग से नहीं दी जा रही थी। इस गलत जानकारी के कारण कई बकायेदार उपभोक्ताओं को सरकार की योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था।
बताया गया कि उपभोक्ताओं ने उच्च स्तर से योजना की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित लिपिकों द्वारा गुमराह किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। दोनों निलंबित लिपिकों को फिलहाल मीटर इकाई से संबद्ध कर दिया गया है। विभाग की ओर से बताया गया कि सोमवार को दोनों कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी कर उनका पक्ष मांगा जाएगा।
