T20 World Cup: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ईशान किशन की हुई एंट्री, गिल हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

T20 World Cup:  टी20 विश्‍व कप 2026 के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान हो गया है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्‍व कप में 20 टीमों के बीच धमाकेदार टक्‍कर देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम की घोषणा की। यह घोषणा मुंबई में हुई, जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी मौजूद थे। यही टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश खिताब का बचाव करने की होगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

MUSKAN DIXIT (52)

एक बड़ा सरप्राइज यह रहा कि मौजूदा उप-कप्तान शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज से बाहर रहे रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है।

टीम में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ईशान किशन को चुना गया, जबकि ऋषभ पंत को बाहर रखा गया। ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शुद्ध स्पिनर के रूप में जगह मिली। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा संभालेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने उतरेगा, जो घरेलू सरजमीं पर खेला जा रहा है।

संबंधित समाचार