बाराबंकी : नो-मैपिंग कम होना सराहनीय, एसआईआर में सहयोग जारी रखें, विशेष रोल प्रेक्षक ने की समीक्षा बैठक
- राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो व अधिकारियों के साथ की प्रगति की समीक्षा
- बैठक के बाद विशेष रोल प्रेक्षक ने बूथों व कॉलोनियों में की पड़ताल
बाराबंकी, अमृत विचार। संयुक्त सचिव, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय एवं विशेष रोल प्रेक्षक कुनाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने सभी प्रतिनिधियों और अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और 23,31,649 पंजीकृत मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 19,54,314 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो चुका है, जबकि 1,32,025 मतदाता नो-मैपिंग श्रेणी में हैं, जिसे न्यूनतम स्तर पर लाने के प्रयास जारी हैं। विशेष रोल प्रेक्षक ने जनपद में नो-मैपिंग के कम आंकड़े को सराहनीय बताया और राजनैतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की।

बैठक में उपस्थित सभी दलों ने जिला प्रशासन के प्रभावी और सक्रिय प्रयासों की प्रशंसा की। विशेष रूप से जिलाधिकारी स्वयं कमजोर प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ और जनता को प्रेरित करते रहे। बैठक में सुझाव और शिकायतों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
विशेष रोल प्रेक्षक ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 26 दिसंबर तक मतदाताओं की मैपिंग न्यूनतम स्तर पर लाने, तार्किक भिन्नताओं की जांच कराने और कमजोर प्रगति वाले बूथों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद विशेष रोल प्रेक्षक ने बाराबंकी सदर विधानसभा के विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया, मतदाताओं और बीएलओ से प्रत्यक्ष संवाद किया तथा मैपिंग और एएसडी सूची की पुष्टि की। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अपना दल (एस), बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के., एसडीएम सदर आनंद तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
