भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच मुस्तफिजुर का IPL खेलना पक्का: BCCI ने साफ किया स्टैंड, KKR पर नहीं लगेगा बैन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IPL 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बावजूद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलना लगभग तय है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और बोर्ड सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहा है।

IPL 2026 की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे जिन्हें खरीदा गया। KKR ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह IPL इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए। नीलामी के बाद KKR को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा। कई फैंस और राजनीतिक नेताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का हवाला देते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL से बाहर करने की मांग की। कुछ संगठनों ने तो मैदान में घुसकर मैच बाधित करने की धमकी तक दे डाली।

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मौजूदा स्थिति नाजुक है, लेकिन हम लगातार सरकार से संपर्क में हैं। अभी तक कोई ऐसा निर्देश नहीं आया है जिससे बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन लगे। मुस्ताफिजुर IPL खेलेंगे। बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है।"

वीजा और NOC की स्थिति

- मुस्ताफिजुर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आएंगे, जहां बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में हैं। उनका वीजा IPL तक एक्सटेंड किया जा सकता है, इसलिए वीजा कोई बड़ी बाधा नहीं बनेगा।

- अप्रैल में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और T20 सीरीज है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से मिली जानकारी के मुताबिक मुस्ताफिजुर को पूर्ण या आंशिक NOC मिल सकता है, जिससे वह IPL के ज्यादातर मैच खेल सकेंगे। अभी BCB से NOC न देने का कोई संकेत नहीं मिला है।

पिछले साल बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद दोनों देशों के बीच वीजा सेवाएं प्रभावित हुई थीं, लेकिन BCCI का मानना है कि खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था हो सकती है।

KKR के लिए मुस्ताफिजुर की कटर और स्लोअर गेंदें जरूरी ओवरों में बड़ा हथियार साबित हो सकती हैं। हालांकि विवादों के बीच उनकी भागीदारी पर सभी की नजरें टिकी हैं। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो अंतिम समय में बदलाव संभव है, लेकिन फिलहाल 'द फिज' KKR की जर्सी में एक्शन में नजर आएंगे।

संबंधित समाचार