Moradabad: पुराने नोट के बदले 15 लाख दिलाने का झांसा देकर युवक से ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के जरिए साइबर ठगों ने एक युवक को जाल में फंसाकर 10,520 रुपये की ठगी कर ली। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर मिलक निवासी राजू सिंह पुत्र सरजीत सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 31 दिसंबर को वह फेसबुक और इंस्टाग्राम चला रहा था।

इसी दौरान एक वीडियो आया, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रैक्टर छाप वाला 5 रुपये का पुराना नोट 15 लाख 45 हजार रुपये में खरीदा जाएगा। वीडियो में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ठगों ने उसे विश्वास में लेकर आधार कार्ड व्हाट्सएप पर मंगवा लिया।

अगले दिन फोन कर ठगों ने बताया कि नोट बेचने की प्रक्रिया में 520 रुपये का खर्च आएगा, जिसे बताए गए खाते में जमा करने को कहा गया। इसके बाद फोन कर कहा गया कि उसकी रकम मुरादाबाद एयरपोर्ट पर भेज दी गई है, लेकिन अधिक राशि होने के कारण उस पर एक्साइज ड्यूटी लग गई है। इसके एवज में 7 हजार रुपये और भेजने को कहा गया। कहा कि शेष 3 हजार रुपये वे स्वयं जमा कर देंगे।

कुछ देर बाद फिर कॉल कर 3 हजार रुपये और भेजने का दबाव बनाया गया। जब युवक ने रुपये भेजने से इंकार किया तो ठगों ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

 

संबंधित समाचार