UP: हैलो...दो सिम कार्ड चलाते हो, तुम्हारे नंबर पर कश्मीर में FIR हुई है
रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर स्थित डाम कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार ने रविवार दोपहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि सुबह 9:39 बजे उनके फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बॉम्बे हेडक्वार्टर से बताया। उसने प्रवीण से कहा कि वह दो सिम कार्ड चला रहे हैं, जिनमें से एक नंबर पर कश्मीर में मुकदमा चल रहा है। जब प्रवीण ने कश्मीर जाने से इनकार किया, तो कॉलर ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनका आधार कार्ड, स्थायी पता और बैंक खाते की पूरी जानकारी ले ली।
प्रवीण कुमार इस घटना से काफी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग न हो, इसके लिए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
