Moradabada: काशीपुर में ठाकुरद्वारा के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी दो युवकों की उत्तराखंड के काशीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों की पहचान जगदीश कुमार(30) पुत्र सोमाल सिंह और राजा(28) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दोनों युवक उत्तराखंड स्थित एक फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह दोनों स्कूटी से काशीपुर गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काशीपुर में रामनगर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर एक होटल के पास दोनों ने स्कूटी खड़ी की और रेलवे लाइन के किनारे टहलने लगे। इसी दौरान रामनगर–मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन आ गई और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे में जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जगदीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं घायल राजा को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन राजा के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले आए। घटनास्थल पर स्कूटी ट्रैक किनारे सुरक्षित खड़ी मिली। एक साथ दो युवकों की असामयिक मौत से मोहल्ला बंजारान में गमगीन माहौल बना हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव सिंघल और भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

 

संबंधित समाचार