कोहरे का कहर : बैलगाड़ी की तरह रेंग रही ट्रेनें, 100 से अधिक रेल गाडियां हुईं लेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर शहर में कड़क धूप से कोहरा कम दिखाई दे रहा है लेकिन शहर के बाहर विजिबिलिटी शून्य है। यही कारण है कि वीआईपी गाड़ियां में बैलगाड़ी की तरह रेंग रही हैं। रविवार को नई दिल्ली से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस समेत 100 से अधिक ट्रेनें लेट रहीं जिससे हजारों यात्री परेशान रहे और 2473 से अधिक यात्रियों ने अपना टिकट वापस करा दिया। ट्रेनों की लेटलीफी का पूरा लाभ एयरलाइंस को मिल रहा है, कानपुर आने वाली फ्लाइट फुल चल रही हैं।

रविवार को वीआईपी ट्रेनों में गुवाहाटी राजधानी, कोलकाता राजधानी, पटना राजधानी समेत सभी राजधानी ट्रेनें घंटों लेट रहीं। नई दिल्ली से लखनऊ जा रही स्वर्णशताब्दी एक्सप्रेस प्रात: 11.20 बजे के बजाए दोपहर 12.50 बजे कानपुर आई। इसी प्रकार नई दिल्ली-कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस 4 घंटे लेट रही। प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रात:9.40 बजे के बजाय 11 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। इसी प्रकार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, नेताजी के अलावा कई स्पेशल ट्रेनें 10 घंटे तक लेट रहीं। 

विमानों में यात्री फुल

हैदराबाद से कानपुर के रनवे पर विमान ने दोपहर 12.51 बजे कदम रखा और इस विमान में 158 यात्री कानपुर आई जबकि दोपहर 1.19 बजे इस विमान ने 181 यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। ऐसे ही दिल्ली की फ्लाइट दोपहर 2.07 बजे 161 यात्रियों को लेकर कानपुर आई और दोपहर 2.र40 बजे 178 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरा। मुंबई की फ्लाइटड सायं 4.14 बजे 177 यात्रियों को लेकर कानपुर आई और देर शाम 156 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई।

संबंधित समाचार