लखनऊ: फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया यूपीएए अवार्ड 2020 से सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार रात को आयोजित समारोह में फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव को यूपीएए अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। जन समस्या मेला कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया को सिनेमा में किए गए कार्य और …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार रात को आयोजित समारोह में फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव को यूपीएए अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। जन समस्या मेला कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया को सिनेमा में किए गए कार्य और सामाजिक क्षेत्र में दिए गए सहयोग के लिए यह अवार्ड दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद हीरो भैया ने आयोजक वामिक खान और संजय सिंह के साथ जन समस्या मेला कमेटी में जुड़े कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनूप जलोटा, गोविंद नामदेव समेत कई कलाकार मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने यूपी के कलाकारों को भरोसा दिलाया कि योगी सरकार आने वाले समय में प्रदेश में ही काम देकर उन्हें बढ़ावा देगी। वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने काह मैं यूपी के तमाम कलाकारों को भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में प्रदेश के कलाकारों को काम के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी के जरिए कलाकारों को भरपूर काम मिलेगा।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने समारोह में सम्मानित हुए लोगों को बधाई दी। समारोह में मुंबई से पहुंचे कई फिल्मी सितारों को भी अवार्ड से सम्मामित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लोगों को अपनी मिमिक्री से खूब हंसाया।

आपको बता दें कि चाचा चौधरी धारावाहिक से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हीरो भैया ने हिंदी फिल्म इंतकाम, एक तेरा साथ, जिला कन्नौज, राइफल गंज, ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस, जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इसके अलावा हीरो भैया जन समस्या मेला समिति द्वारा देश के लगभग 11 से भी ज्यादा राज्यों में ढाई लाख से भी अधिक पीड़ितों की शिकायतें दर्ज कर सरकार तक पहुंचा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें 12 से भी अधिक बार देश के तमाम सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। हीरो भैया जनसुनवाई चौपाल लगाकर जनता की बात सरकार तक पहुंचाने का कार्य पिछले 5 वर्षों से कर रहे हैं। जन समस्या मेला समिति संस्था का निर्माण हीरो भैया ने सन 2015 में किया था। वहीं जल्द ही उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है।

संबंधित समाचार