फिल्मकार अली अब्बास जफर ने की शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
मुम्बई। फिल्मकार अली अब्बास जफर शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब्बास ने अपनी पत्नी एलिशिया जफर के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ” 1400 साल पहले, इमाम अली ने फातिमा अल- जहरा से कहा था कि तुम्हारा चेहरा देखते ही मेरे सारे दुख और दर्द गायब हो जाते हैं। …
मुम्बई। फिल्मकार अली अब्बास जफर शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब्बास ने अपनी पत्नी एलिशिया जफर के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ” 1400 साल पहले, इमाम अली ने फातिमा अल- जहरा से कहा था कि तुम्हारा चेहरा देखते ही मेरे सारे दुख और दर्द गायब हो जाते हैं। मुझे तुम्हें देखकर ऐसा ही महसूस होता है।”
फिल्म ‘सुल्तान’ के निर्देशक ने कुछ दिन पहले भी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, ”बिस्मिल्लाह”।
जानकारी के मुताबिक अली अब्बास जफर की बेगम का नाम एलिशिया है और एलिशिया से अली का निकाह तीन जनवरी को देहरादून में बने उनके नए आलीशान मकान में हुआ। इस पूरे जश्न में गिनती के लोग ही शामिल हो सके और अली को सबसे ज्यादा कमी इस दौरान खली अपने भाई शम्स की जो उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों के चलते ब्रिटेन से इस शादी में शामिल होने भारत नहीं आ सके।
कैटरीना कैफ के बहुत अच्छे दोस्त
बता दें कि अली अब्बास जफर ने ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’, ‘सुल्तान’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। वह कैटरीना कैफ और सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। कैटरीन कई बार अली अब्बास के साथ पार्टी करते और घूमते-फिरते हुए भी नजर आ चुकी हैं।
कैटरीना-रणवीर समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई
अली अब्बास की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हे हैं। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बधाई देते हुए कमेंट किया, ” दोनों को बधाई।” वहीं रणवीर सिंह ने लिखा, “बधाई हो भाई।” इनके अलावा एक्टर सुनील ग्रोवर, अर्जुन कपूर, हितेन तेजवानी, अंगद बेदी, एली अवराम, सयानी गुप्ता ने भी नवविवाहित जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दीं।
