रुद्रपुर: चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सुल्तानपुर पट्टी में पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने वाले एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर अपना चाबुक चलाया है। इस बार एसएसपी ने अवैध वसूली, ड्यूटी में लापरवाही में बरतने के आरोप पर दरउ चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस …

रुद्रपुर, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सुल्तानपुर पट्टी में पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने वाले एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर अपना चाबुक चलाया है। इस बार एसएसपी ने अवैध वसूली, ड्यूटी में लापरवाही में बरतने के आरोप पर दरउ चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि चौकी पुलिस अवैध वसूली, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के साथ ही वाहन चालकों को परेशान करने, जनता में पुलिस की छवि खराब करने और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरत रही है। जिसकी जांच के बाद चौकी दरउ में तैनात चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल, कांस्टेबल मनोज, रविन्द्र, और गोरखनाथ को निलंबित कर दिया गया है। इससे पूर्व 16 फरवरी को एसएसपी ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी विपिन चंद्र जोशी, कास्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह, बबलू गोस्वामी को अवैध खनन में मिलीभगत में लाइन हाजिर किया था।

संबंधित समाचार