हल्द्वानी: भाजपा ही मुस्लिमों की हितैषी पार्टी है: महबूब अली
हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबूब अली ने रविवार को काठगोदाम में हल्द्वानी नगर के उत्तरी मंडल की बैठक की। अली ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समाज के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं संचालित की जा रही हैं। इनसे समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ हो …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबूब अली ने रविवार को काठगोदाम में हल्द्वानी नगर के उत्तरी मंडल की बैठक की। अली ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समाज के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं संचालित की जा रही हैं। इनसे समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि अल्पसंख्यक समाज भाजपा से जुड़े क्योंकि यही पार्टी है जो मुस्लिम समाज की हितैषी है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष नवीन पंत ने भी कार्यकर्ताओं से परिचय किया। इस दौरान दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी, अंशुल पांडे, अनिल चंदोला, मो. इलियास, गुफरान, रसीद खान, राहुल पाल, गोविंद, हुमा खान, सबनम, रईशा बेगम, जावेद, अकरम, सरताज अली, जीशान अंसारी, मोहसिन खान, विक्की खान, समीर खान, शोएब मलिक आदि मौजूद थे।
