बरेली: डॉग शो का विजेता रहा जॉर्डन
अमृत विचार, बरेली। पालतू कुत्ते की कीमत लाखों रुपये भी हो सकती है, ये सुनकर रविवार को लोग अचंभित रह गए। मौका था प्रेमनगर के विष्णु इंटर कॉलेज में हनी पेट शॉप की ओर से आयोजित डॉग शो का। इस शो में कई जिलों से लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर पहुंचे थे। बेस्ट इन …
अमृत विचार, बरेली। पालतू कुत्ते की कीमत लाखों रुपये भी हो सकती है, ये सुनकर रविवार को लोग अचंभित रह गए। मौका था प्रेमनगर के विष्णु इंटर कॉलेज में हनी पेट शॉप की ओर से आयोजित डॉग शो का। इस शो में कई जिलों से लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर पहुंचे थे। बेस्ट इन शो केटेगिरी में बिलारी के बंटी शाहदाब के ग्रेट डेन ब्रीड के डॉग जार्डन विजेता घोषित किया गया।
शो में कई विदेशी नस्ल के कुत्ते टॉयपाम, पूडल, राटवाइलर, लैब्राडोर, शिटजू, गोल्डन रिट्रीवर, पग, जर्मन शेफर्ड, पिटबुल, पाकिस्तानी बुली, केनकार्सों जैसी ब्रीड भी शामिल हुईं। उनके प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ डॉग को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम आयोजक हनी सायमन ने बताया कि कोरोना काल के बाद बरेली में यह पहला डॉग शो है जहां आगरा, मेरठ, संभल, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, दिल्ली, हरदोई, लखनऊ, किच्छा, हल्द्वानी, पीलीभीत, बिलारी से आए लोगों के डॉग ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में शामिल डॉग अपने मालिक की अंगुलियां या चेहरे के हावभाव को देखते हुए करतब दिखा रहे थे। उनकी चहलकदमी को देखकर वाहवाह की आवाज के साथ तालियां बजाकर लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता के दौरान जजों ने टॉप लाइन, डॉग ब्रीड क्वालिटी, डॉग मेंटेस मानकों के आधार पर फैसला लिया जिसके तहत बेस्ट इन शो केटेगरी में बिलारी के बंटी शाहदाब के ग्रेट डेन ब्रीड के डॉग जार्डन विजेता घोषित हुआ। बंटी शाहदाब ने बताया कि जार्डन इससे पहले चेन्नई, दिल्ली, अलीगढ़, लखनऊ, अमरोहा में आयोजित मुकाबले में विजेता घोषित हुआ है।
