बरेली: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने और कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताने संबंधी बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा है। इसे लेकर अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल की ओर …

अमृत विचार, बरेली। शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने और कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताने संबंधी बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा है। इसे लेकर अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल की ओर से दी गई तहरीर पर कोतवाली में वसीम रिजवी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जो गलत है। अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के सेक्रेट्री शान अहमद ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट दाखिल की गई अर्जी इस्लाम धर्म के साथ ही संविधान के भी विरुद्ध है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में वसीम रिजवी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

नॉवल्टी चौराहा से ज्ञापन देने जाते आइर्एमसी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
वसीम रिजवी के खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। सोमवार को आईएमसी ने मुख्य कार्यालय पर पहलवान साहब की दरगाह से जिलाधिकारी और एसएसपी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय तक गए। उसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को ज्ञापन देकर वसीम रिजवी के खिलाफ मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी। इसके बाद एसएसपी ने पहले से दर्ज रिपोर्ट में तहरीर को शामिल करने के लिए कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को निर्देश दिए। इस मौके पर नदीम खान, इफ्तिखार कुरैशी, अफजल, शमशाद प्रधान, इसरार कुरैशी, मुनीर इदरीसी, मौलाना इसरार उल हक, सलीम खान, फरहान रजा खान, चौधरी राशिद खां, हाफिज शराफत, वकील खान, मौलाना जाहिद रजा, नोमान रजा खान, रिजवान हुसैन अंसारी, शहजाद पठान नियाजी, रहबर अंसारी, आर्यन रजा खान, शाने सिद्दीकी, वासिफ यार खान आदि शामिल रहे।

उलेमा बोले, कार्रवाई न हुई तो सड़कों पर उतरेंगे
कुरान शरीफ की शान में वसीम रिजवी की गुस्ताखी पर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अफरोज रजा कादरी ने की। नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि वसीम रिजवी के पीछे फिरकापरस्त ताकतों की बहुत बड़ी लॉबी काम कर रही है। उलेमा ने कहा कि वसीम रिजवी पर फौरन सख्त कार्रवाई न की गई तो मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। मीटिंग में तय किया गया कि जगह-जगह तहफ्फुज ए कुरान कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएं। सात मार्च को इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया जाएगा। इस मौके पर मुफ्ती मोइन रजा, मौलाना हाफिज इमरान रजा, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना मसूद अख्तर, मौलाना उमर रजा मुफ्ती, मुजम्मिल हुसैन, मौलाना सलीम रजा, मौलाना इंद्राज रजा, मौलाना शाहिद रजा, मौलाना तौफीक रजा, अब्दुल हलीम खान, मुशाहिद रफत, अब्दुल लतीफ कुरैशी, जुनैद खान, हनीफ अजहरी, जाबिर अली, जमाल अजहरी, ताज खान, सईद सिब्तैनी राशिद रजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

शाहदाना वली दरगाह से भी उठी कार्रवाई की मांग
शाहदाना वली दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान ने कुरान की आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले वसीम रिजवी को पागल करार दिया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि धार्मिक भावना को ठोस पहुंचाने वाले लोगों पर सरकार को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, उन्होंने आला हजरत दरगाह के सज्जादानशीन अहसन मियां द्वारा चलाई गई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ (जैसे-डीजे, बैंड बाजा, दहेज की नुमाइश, खड़े होकर खाना पीने वाली शादियों में निकाह न पढ़ाने की अपील) सख्ती बरतने की मांग की है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी, यूसुफ इब्राहिम, इरफान घोसी, जावेद खां, फरहत खां, हाजी अबरार आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार