कबाड़ी की पत्नी की चमकी किस्मत, एक करोड़ की लॉटरी जीती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी का पहला एक करोड़ का ईनाम बाघापुराना की रहने वाली कबाड़ी की पत्नी आशा रानी ने जीता है। इस मासिक लॉटरी की विजेता आशा ने आज पंजाब राज लॉटरीज विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। पहला इनाम जीतने के बाद …

चंडीगढ़। पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी का पहला एक करोड़ का ईनाम बाघापुराना की रहने वाली कबाड़ी की पत्नी आशा रानी ने जीता है। इस मासिक लॉटरी की विजेता आशा ने आज पंजाब राज लॉटरीज विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं।

पहला इनाम जीतने के बाद खुश आशा ने कहा कि उसने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन करोड़पति बन जायेगी। उसके पति की बाघापुराना में कबाड़ की दुकान है और उसके दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं। आशा रानी ने कहा कि सबसे पहले वह इनामी राशि के साथ अपना नया घर बनाऐंगे क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है और बाकी रकम का प्रयोग उनके पारिवारिक कारोबार के विस्तार के लिए किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगियां दूर करने में अहम साबित होगी।

पंजाब राज लॉटरीज विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि टिकट सी-74263 की विजेता आशा रानी ने आज दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। लॉटरीज विभाग के अधिकारियों ने उस विजेता को भरोसा दिया कि जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल दी जायेगी।

संबंधित समाचार