लखनऊ: चारबाग स्टेशन से बोकारो भेजे गए ऑक्सीजन के तीन खाली टैंकर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचारl ऑक्सीजन की कमी से रोजाना आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाएगा। इसके लिए ऑक्सीजन की खाली टैंकरों को बोकारो भेजा जा रहा है। जल्दी वहां से रिफलिंग होकर यह टैंकर वापस आएंगे और कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगीl यह जानकारी बुधवार को प्रदेश के अपर मुख्य …

लखनऊ, अमृत विचारl ऑक्सीजन की कमी से रोजाना आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाएगा। इसके लिए ऑक्सीजन की खाली टैंकरों को बोकारो भेजा जा रहा है। जल्दी वहां से रिफलिंग होकर यह टैंकर वापस आएंगे और कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगीl यह जानकारी बुधवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृहअवनीश अवस्थी ने चारबाग स्टेशन पर ऑक्सीजन टैंकरों को रवाना करते हुए दीl

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 महामारी को लेकर बहुत ही गंभीर हैं। उन्होंने ऑक्सीजन को कमी पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैंl सरकार पूरी तरह से तत्पर है। कोरोना जैसी घातक बीमारी से मची महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैंl ऑक्सीजन की कमी से राजधानी लखनऊ में आये दिन हो रहीं मौतों को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात लगी हुई हैl इस पर अंकुश लगाने के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीम भी दिन-रात लोगों की सेवा में जुटी हैl

वहीं आज सीएम के निर्देश पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए ऑक्सीजन के तीन से अधिक खाली टैंकर को चारबाग लाया गयाl ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को चारबाग से बोकारो भेजा जा रहा हैl टैंकरों को दो दिन में रिफिलिंग कर वापस लखनऊ लाया जाएगा। जहां पर कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगीl

बता दें कि प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते ऑक्सीजन की भारी किल्लत हुई हैl ऑक्सीजन के अभाव में रोजाना लोग मर रहे हैंl इसको लेकर सरकारी तंत्र पूरी तरह से असफल हैl

संबंधित समाचार