हल्द्वानी: अब नही होगी कोविड रिपोर्ट में देरी, एक और निजी लेब चिन्हित
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर कोवीड 19 जांच के लिए हरिद्वार स्थित एक और निजी लेब को चिन्हित कर लिए गया है। वर्तमान में करो रिपोर्ट के लिए कैंप कार्यालय सहित अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना लोगों की भारी भीड़ जमा हो का रही है ।इसके बावजूद भी लोगों को निर्धारित समय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर कोवीड 19 जांच के लिए हरिद्वार स्थित एक और निजी लेब को चिन्हित कर लिए गया है। वर्तमान में करो रिपोर्ट के लिए कैंप कार्यालय सहित अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना लोगों की भारी भीड़ जमा हो का रही है ।इसके बावजूद भी लोगों को निर्धारित समय पर कोरोना की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है।
ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द लोगो को रिपोर्ट मुहैया कराने के लिए यह कवायद की गई है। रिपोर्ट न मिल पाने के कारण बाहरी राज्यों को आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैंप कार्यालय पर लगती है भीड़
आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन की जांचों की रिपोर्ट पाने के लिए सीएमओ कैंप कार्यालय के बाहर रोजाना दर्जनों की तादाद में लोग जमा हो जाते है। बेस अस्पताल, महिला अस्पताल हो या मिनी स्टेडियम में बने जांच केंद्रों की स्पोर्ट यहां लोगों को दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में तीन दिनों के भीतर ही रिपोर्ट मुहैया करा दी जाती थी। आज कल ज्यादा जांचें होने के कारण यह देरी हो रही है। उधर, महिला अस्पताल में भी रैपिड और आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट पाने के लिए लोगों को चक्कर लगाने पद रहे है।
पॉजिटिव हुई वीआरडीएल लेब प्रभारी
शहर स्थित वीआरएसएल लेब मैं कुमाऊं भर के जिलों से से आने वाली आरटीपीसीई सैंपल के जांच की जाती है। यह रोजाना हजारों की संख्या में एक्सपर्ट की निगरानी में सेम्पलिंग की जांच की जाती है। यहाँ की लेब प्रभारी डॉ. विनीता रावत पूरी जिम्मेदारी के साथ रिपोर्ट को तय समय के भीतर तैयार करती है। लेकिन हाल ही के बीते दिनों में उनका स्वास्थ्य ठीक नही होने की वजह से लेब नही पहुंच पा रही है। ऐसे स्थिति से निपटने के लिए विभाग अब लोगों के लिए गए नमूने को हरिद्वार स्थित लेब मैं भेजने की तैयारी कर रहा है।
बीते कुछ हफ्तों से यह दिक्कत आई है, लेकिन अब जांच के लिए हरिद्वार की एक निजी लेब को चिन्हित कर लिया गया है। बहुत जल्द लोगों को निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी। डा. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल
