बुलंदशहर: रोडवेज बस अनियंत्रित खाई में गिरी, तीन की मौत, सीएम योगी जताया खेद

बुलंदशहर: रोडवेज बस अनियंत्रित खाई में गिरी, तीन की मौत, सीएम योगी जताया खेद

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिंकदराबाद कोतवली क्षेत्र के मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बिलसुरी गांव के निकट हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ एक तेज रफ्तार …

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिंकदराबाद कोतवली क्षेत्र के मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बिलसुरी गांव के निकट हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर अचानक खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई।

वहीं इस घटना के जानकारी मिलती ही सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद डिपो की रोडवेज बस एनएच 91 पर तेज रफ्तार से बुलंदशहर की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से कार आ गई जिसकी वजह से बस का नियंत्रण बिगड़ गया और पलटते हुए खाई में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से बस के अंदर फंसे सभी घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर निकाला है। वहीं लगातार राहत बचाव का कार्य लगातार तेजी से चल रहा है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. गाजियाबाद डिपो की बस बताई जा रही है। सूचना के बाद डीएम- एसएसपी भी मौके पर पहुंचने के बाद जिला अस्पताल में जाकर सभी घायलों का हाल जाना है। कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। बाकी सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।