अमरोहा: डग्गामार टेंपो की बाइक से टक्कर, एक की मौत, तीन लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार।नगर के अलीगढ़ लिंक मार्ग पर सवारियों से भरे टेम्पो से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के द्वारा 112 नंबर पर …

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार।नगर के अलीगढ़ लिंक मार्ग पर सवारियों से भरे टेम्पो से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

शुक्रवार को जीशान पुत्र इदरीश निवासी पथरा मछली बेचने का कार्य करता था। वह प्रातः हसनपुर से मोटरसाइकिल पर मछली लेकर अपने गांव को जा रहा था। ग्राम दौलतपुर कुटी के निकट रहरा दिशा की तरफ से आ रहे सवारियों से भरे टेम्पो से उसकी बाइक टकरा गई।

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार जीशान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में टेम्पो चालक इस्लामुद्दीन, अनूप एवं अजय पाल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सात्वंना दी। मृतक के परिजनों बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही जीशान का शव घर ले गए।

संबंधित समाचार