बरेली: किला पुल से गायब हुआ चार साल का बच्चा, आईजी से गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। किला पुल से दो दिन पहले चार साल का बच्चा चार साल का बच्चा गायब हो गया है। मां की शिकायत पर किला पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की लेकिन तीन दिनों बाद भी बच्चे का सुराग नहीं लगा पाई है। दूसरी तरफ बच्चे के न मिलने से परिवार में कोहराम मचा …

बरेली, अमृत विचार। किला पुल से दो दिन पहले चार साल का बच्चा चार साल का बच्चा गायब हो गया है। मां की शिकायत पर किला पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की लेकिन तीन दिनों बाद भी बच्चे का सुराग नहीं लगा पाई है। दूसरी तरफ बच्चे के न मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

देव की मां ने परिजनों के साथ आईजी के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। मां ने पड़ोस की रहने वाली महिला व उसके बेटे पर संदेह व्यक्त किया है। साथ ही पड़ोस की महिला के 5-6 दिन पहले ही किराए पर रहने आने की बात बताई है। परिजनों ने बच्चे के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जताई है। पुलिस को अलखनाथ मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है, जिसमें बच्चा अन्य बच्चों के साथ देखा गया है।

सुभाष नगर के मढ़ीनाथ निवासी बंटी यादव की किला छावनी में ससुराल है। जहां वह पिछले कुछ समय से किराए का कमरा लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। वह ट्रक चालक है और पत्नी प्रीति घरों में खाना-बनाने का काम करती है। बंटी ने बताया कि पत्नी 8 अगस्त की सुबह करीब 8:30 बजे अपने काम पर जा रही थी।

उसी समय प्रीति ने पड़ोस में रहने वाली महिला के बेटे के साथ अपने बेटे देव यादव को जाते देखा था। छोटे बेटे को सड़क की तरफ जाते देख प्रीति ने दोनों बच्चों की डांट लगाई और वापस घर जाने के लिए कहा। इसके बाद प्रीति किला पुलिया से ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने काम पर निकल गई, लेकिन तब तक बच्चे घर वापस नहीं गए थे।

इसके बाद उसने दोबारा हाथ से इशारा कर बच्चे को घर जाने के लिए कहा। इसके बाद पड़ोसी बच्चा तो घर पहुंच गया, लेकिन देव नहीं पहुंचा। काफी देर तक बच्चे के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने किला पुलिस को सूचना दी।

संबंधित समाचार