जालौन: ऋण जमानुपात कम होने पर डीएम ने जताई चिंता, अधिकारियों की दी ये हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जलौन। बैंक सलाहकार समिति की जिला स्तरीय बैठक विकास भवन सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के ऋण जमानुपात लगातार कम होने पर डीएम ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी एवं जेडीसी की स्थिति लगातार खराब रहने के कारण विशेष रुप से इनके जिला समन्वयक …

जलौन। बैंक सलाहकार समिति की जिला स्तरीय बैठक विकास भवन सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के ऋण जमानुपात लगातार कम होने पर डीएम ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी एवं जेडीसी की स्थिति लगातार खराब रहने के कारण विशेष रुप से इनके जिला समन्वयक से इसका कारण पूछा गया और जल्द सुधारने के लिए कहा गया।

डीएम ने निर्देशित किया कि सभी बैंक अधिकारियों कृषि क्षेत्र के एनपीए खातों के लिए एकसमान ऋण समाधान योजना तैयार कर किसानों को राहत प्रदान करें। डीएम ने कहा कि शासकीय योजनाओं मे जिन शाखाओं मे बहुत ज्यादा ऋण प्रकरण लंबित है उन शाखा प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया जाए। अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए। उन्होंने ऋण योजनाओं के आवेदन को 13 सितंबर तक निस्तारित करने के आदेश दिए।

अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम गुप्ता ने बताया पीएमएसवी आत्मनिर्भर निधि में केवल 1149 लाभार्थियो को ऋण प्रदान करना है। जिसको शाखाएं 13 सितंबर तक हासिल कर लेगी। उपनिदेशक संस्थागत वित्त संजय कुमार ने केसीसी के पशुपालन एवं मत्स्य घटक की प्रगति पर अंसतोष जताया। बैठक में सीडीओ एके श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा एके गुप्ता, नाबार्ड प्रबंधक प्रकाश कुमार, उद्योग उपायुक्त योगेश कामेश्वर समेत बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार