मुरादाबाद: फिरोजाबाद में बुखार से कई मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, घर-घर जाकर मरीजों को खोजेंगी टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। फिरोजाबाद में बुखार के कई मरीजों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर जिले में भी सात से 16 सितंबर तक बुखार के रोगियों की खोज की जाएंगी। इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी की 2152 टीमें गठित की गई हैं। जो घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की खोज करेंगी। जिले में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। फिरोजाबाद में बुखार के कई मरीजों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर जिले में भी सात से 16 सितंबर तक बुखार के रोगियों की खोज की जाएंगी। इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी की 2152 टीमें गठित की गई हैं। जो घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की खोज करेंगी।

जिले में इन दिनों वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, टायफाइड बुखार के मरीजों की बड़ी संख्या सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहें हैं। बुखार के मरीजों ने चिकित्साधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। बुखार के मरीजों की बेहतर इलाज के लिए 64 फीवर क्लीनिक भी खोले गए हैं।

वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में मलेरिया विभाग ने हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है। जिस पर बुखार के मरीजों का विवरण दर्ज किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डाँ. पीएन यादव ने बताया कि डेंगू व मलेरिया बुखार को देखते हुए गांवों और शहर के वार्डों में फागिंग कराई जा रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है।

वहीं डिप्टी सीएमओ व संचारी रोग नियंत्रण के नोडल डाँ. संजीव बेलवाल ने बताया कि सात से 16 सितंबर तक अभियान में बुखार के रोगियों की तलाश की जाएगी। टीबी के नए रोगियों के साथ ही अब तक कोरोना का एक भी टीका न लगवाने वाले भी चिह्नित किए जाएंगे। एहतियाती उपाय के साथ प्रभावी इलाज भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

संबंधित समाचार